A
Hindi News भारत राष्ट्रीय इंदौर में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वाले 4 गिरफ्तार, सरकारी काम में बाधा और दंगा फ़ैलाने का मामला दर्ज

इंदौर में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वाले 4 गिरफ्तार, सरकारी काम में बाधा और दंगा फ़ैलाने का मामला दर्ज

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नये मरीज मिलने के बाद सूबे में इस महामारी की जद में आये लोगों की तादाद बढ़कर 98 पर पहुंच गयी है। इनमें से करीब 77 फीसद मरीज अकेले इंदौर के हैं।

इंदौर में कोरोना संदिग्ध मरीज की पहचान के लिए पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी पर पथराव- India TV Hindi इंदौर में कोरोना संदिग्ध मरीज की पहचान के लिए पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी पर पथराव

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नये मरीज मिलने के बाद सूबे में इस महामारी की जद में आये लोगों की तादाद बढ़कर 98 पर पहुंच गयी है। इनमें से करीब 77 फीसद मरीज अकेले इंदौर के हैं। इसी बीच बुधवार को इंदौर के टाटपट्टी बाखल में कोरोना की जांच करने गई टीम पर एक वर्ग के लोगों ने पथराव कर दिया। इस घटना पर इंदौर के डीआईजी श्री हरि नारायण चारी मिश्र ने बताया है कि दोषियों की वीडियो फ़ुटेज के माध्यम से पहचान कर ली गई है। मुख्य दोषी सहित 4 लोगों को गिरफ़्तार भी कर लिया गया है। इनके ख़िलाफ़ शासकीय कार्य में बाधा सहित इंडियन पैनल कोड की धारा 186, 188 और 353 के तहत मामला दर्ज किया या है। उन्होंने बताया कि अन्य दस दोषियों पर भी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा है कि सोशल मीडिया में भ्रामक प्रचार करने वालों पर भी पुलिस के साइबर सेल की नज़र है।

दरअसल, इंदौर में 26 इलाकों के चिन्हित किया गया है जहां सबसे ज्यादा कोरोना पाजीटिव मरीज मिले है। इन सभी इलाकों को क्वरंटाईन किया गया है लेकिन इन इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच रही है, तो यहां के रहवासी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ दुर्व्यहार कर रहे है। सोमवार को रानीपूरा इलाके में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के साथ यहां के रहवासियों ने दुर्व्यवहार किया था  उसके पहले पुलिसकर्मी के साथ गाली गलौच भी हो चुकी है और उनके साथ मारपीट करने की धमकी देकर भगा चुके है।  इंदौर के छतरीपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार को टाटपट्टी बाखल और सिलावट पूरा के रहवासियों ने जमकर हंगामा किया।

जब 2 डॉक्टरों आशा कार्यकर्ता, तहसीलदार के साथ पुलिस कर्मियों की टीम कोरोनावायरस के मरीजों को जांच के लिए पहुंची उसी समय वहां के रहवासियों ने डॉक्टरों की टीम पर हमला कर दिया और पथराव कर दिया। ​पत्थरों के साथ ही लाठी-डंडे और पाइप से पिटाई कर दी। इस दौरान डॉक्टरों को और स्वास्थ्य कर्मियों को सैकड़ों की संख्या में भीड़ दौड़ आते हुए भी नजर आई।

अचानक हुए इस हमले में 2 महिला डॉक्टर भी घायल बताया की जा रही हैं। बताया जा रहा है दोनों महिला स्वास्थ्य कर्मियों के पांव में पत्थर से चोट लगी है और उन्होंने तहसीलदार की गाड़ी के पीछे छिपकर जान बचाई। पत्थरों से हमला करने वालों ने बैरिकेड भी तोड़ डाला। नौबत यहां तक आ गई कि यहां के रहवासियों नें स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव तक कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया था और लोगों को समझाकर घरों में पहुंचाया गया।

एडिशनल एसपी राकेश व्यास के मुताबिक शुरुआत में कई इलाकों में लोग सहयोग नहीं कर रहे थे। एक बुजुर्ग महिला को जांच के लिएले जाने को लेकर कुछ विरोध कर रहे थे उसी को लेकर पथराव कर दिया बैरिकेट तोड़ दिया। बाद में छतरीपुरा थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली गई।

Latest India News