अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना वायरस के छह नए मामले सामने आए हैं और राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 69 तक पहुंच गई है। मुख्य स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि ने बताया कि नए मामलों में पांच भावनगर और एक अहमदाबाद से है। भावनगर के पांच नए मामलों में से 45 वर्षीय एक महिला की मौत रविवार रात अस्पताल में हो गई। इसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या छह तक पहुंच गई है।
नए मरीजों में 36 वर्षीय एक महिला भी शामिल हैं जो हाल ही में अमेरिका से लौटी थीं। भावनगर में अन्य चार मरीज पुरुष हैं और सभी स्थानीय संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक राज्य में दो मरीजों का इलाज हो चुका है।
राज्य के कुल 69 मरीजों में से 32 विदेश में यात्रा करके लौटे हैं, वहीं 33 लोग स्थानीय संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं, जबकि चार दूसरे राज्य की यात्रा करके लौटे हैं। कुल 61 सक्रिय मामलों में से दो मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 59 की हालत स्थिर है।
Latest India News