हापुड़. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद स्थित पिलखुवा के जीएस अस्पताल में कोरोन वायरस के संक्रमण की आशंका के चलते पृथक वार्ड में भर्ती व्यक्ति की रविवार को मौत हो गई है। प्रशासन ने मृतक के नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारण का पता चलेगा।
जानकारी के अनुसार जनपद के पिलखुवा के हावल निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति को पत्नी एवं दो बच्चों सहित बीते शनिवार को पिलखुवा के पृथक केंद्र में रखा गया था। रविवार की दोपहर उसकी मौत हो गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.रेखा शर्मा ने बताया कि मृतक के नमूने को जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का पता चलेगा। उन्होंने बताया कि मृतक पिछले तीन महीने से बीमार चल रहा था और उसे क्षय रोग था।
आगरा में कोरोना वायरस से संक्रमण के 12 और मामले आए
उत्तरप्रदेश के आगरा में 12 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ रविवार को जिले में कुल मामलों की संख्या 104 तक पहुंच गई। सभी नये मामले निजी अस्पताल पारस से जुड़े बताए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आगरा में कोरोना वायरस से संक्रमित तबलीगी जमात के सदस्यों की संख्या 52 तक पहुंच गयी है।
जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह के अनुसार केजीएमयू से रविवार सुबह प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 12 नये संक्रमण के मामले मिले हैं। सभी संक्रमितों को पृथकवार्ड में भर्ती कराकर उपचार किया जा रहा है। साथ ही इनके संपर्क में आये लोगों को भी जानकारी जुटाई जा रही है।
Latest India News