चंडीगढ़: हरियाणा के रोहतक जिले के मेहम कस्बे के पास गांव में 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा की मौत के मामले की जांच के लिए पुलिस ने चिता से उसका अधजला शव नीचे उतरवा लिया। पुलिस को उसकी मौत के पीछे किसी गड़बड़ी का संदेह है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि गांव से किसी ने पुलिस को लड़की की मौत के बारे में सूचना दी थी और संकेत दिया था कि उसकी मौत प्राकृतिक नहीं है।
उन्होंने कहा कि पुलिस हरकत में आई और गांव के श्मशान स्थल पर पहुंची जहां चिता को आग लगाई जा चुकी थी। अधिकारियों ने कहा कि आग को बुझाया गया और उसके अधजले शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। उन्होंने कहा कि परिजनों ने कहा कि सीने और पेट में बेचैनी की शिकायत के बाद लड़की का निधन हो गया था।
अधिकारी ने कहा, ‘मौत के कारणों की जांच के लिये शव को पोस्टमॉर्टम के लिए PGIMS, रोहतक भेजा गया है। हम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं और उसी के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।’
Latest India News