श्रीनगर: जम्मू कश्मीर घाटी में आतंकवादी किसी बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश कर रहे हैं। श्रीनगर में आज राज्य पुलिस ने खुलासा किया है कि जैश-ए-मोहम्मद के 6 से सात आतंकी घाटी में बड़ी वारदात को अंजाम देने की साज़िश कर रहे हैं। पुलिस के आईजी मुनीर खान के मुताबिक जैश के आतंकियों का एक बड़ा ग्रुप घाटी में घुसपैठ कर चुका था जिसमें से अब केवल 6 से सात आतंकी बचे हैं। आज श्रीनगर में बीएसएफ कैंप पर भी हमला आतंकियों के इसी ग्रुप के सदस्यों ने किया। पुलिस पुलिस ने इन आतंकियों को घुसपैठ करवाने वाले गाइड की पहचान कर ली है और अब पुलिस किसी भी वक्त बड़ा एक्शन लॉंच कर सकती है।
आईजी मुनीर खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमारे पास रिपोर्ट हैं कि जैश का एक बड़ा ग्रुप घुसपैठ कर चुका है। अभी 6 से 7 आतंकी और बचे हैं। आतंकियों की तलाश चल रही है और हम उन्हें जल्द ही खत्म कर देंगे। इन तीन आतंकियों के बाकी साथियों को पुलवामा में मारा गया था। ये वही ग्रुप है जिसने शंकरगढ़ इलाके से जुलाई में घुसपैठ की थी। हम अभी और तथ्यों की जांच कर रहे है।'
Latest India News