नई दिल्ली। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी भगौड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी का बचाव कर रही है। रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि नीरव मोदी अब गिरफ्तार है और उसके खिलाफ प्रत्यर्पण की प्रक्रिया चल रही है, रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक सदस्य जो एक रिटायर्ड जज है, कोर्ट में नीरव मोदी का बचाव कर रहा है। रविशंकर प्रसाद ने जिन रिटायर्ड जज का जिक्र किया है उनका नाम अभय थिप्से है और वे मुंबई और इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जज रह चुके हैं।
रविशंकर प्रसाद से पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी अभय थिप्से की गवाही को लेकर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर निशाना साधा था, संबित पात्रा ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा, "यहाँ भारत में राहुल गाँधी नीरव मोदी को ले,सरकार से सवाल पूछते है ..दूसरी तरफ़ राहुल के ख़ास एवं Congress के Abhay Tipsay (पूर्व judge) नीरव मोदी के पक्ष में गवाह बनते है, आख़िर ऐसा क्या है जो राहुल नहीं चाहते नीरव भारत आए? उस रात पार्टी में राहुल और नीरव में क्या लेन देन हुई थी?
दरअसल, अभय थिप्से ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए गवाही में लंदन की अदालत को बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नीरव पर लगाए गए आरोप भारतीय कानूनों के तहत नहीं टिक पाएंगे। अभय थिप्से 2018 में कांग्रेस में शामिल हुए थे और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने अखबार की उन खबरों को भी ट्वीट किया है जिनमें अभय थिप्से के राहुल गांधी के मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की तस्वीरें छपी हैं।
Latest India News