मुंबई। शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा राजधानी नई दिल्ली में रैली के दौरान दिए गए बयान को लेकर शिवसेना की तरफ से अब भी हमले जारी हैं। महाराष्ट्र के गृहमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि देश के लिए किए गए 'स्वराज्य वीर सावरकर' के बलिदान को हर कोई जानता है। देश के लिए उन्होंने जो किया, उसे कोई नहीं नकार सकता। सभी को उसका सम्मान करना चाहिए।
सावरकर राष्ट्रीय आदर्श हैं, इस पर कोई समझौता नहीं हो सकता: संजय राउत
शनिवार को राहुल गांधी द्वारा कसे गए तंज ‘मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है’ पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि हिंदुत्व विचारक के प्रति श्रद्धा को लेकर कोई “समझौता” नहीं किया जा सकता। शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने ट्वीट किया, ‘‘वीर सावरकर न सिर्फ महाराष्ट्र, बल्कि पूरे देश के लिए आदर्श हैं। सावरकर का नाम राष्ट्र और स्वयं के बारे में गौरव को दर्शाता है। नेहरू और गांधी की तरह सावरकर ने भी देश के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। ऐसे प्रत्येक आदर्श को पूजनीय मानना चाहिए। इस पर कोई समझौता नहीं हो सकता।”
भाषण के दौरान राहुल ने कही थी ये बात
दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की ‘भारत बचाओ रैली’ में राहुल गांधी ने कहा था कि उनका नाम राहुल गांधी है, ‘राहुल सावरकर नहीं है’ और वह सच बोलने के लिए कभी माफी नहीं मांगेंगे। भाजपा ने गांधी से उनके “रेप इन इंडिया” बयान के लिए माफी मांगने की मांग की थी। राउत ने कहा, “हम पंडित नेहरू, महात्मा गांधी में विश्वास करते हैं। आप वीर सावरकर का अपमान न करें।” कांग्रेस महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार में शामिल है।
Latest India News