A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पंजाब विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के बाद कांग्रेस विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित

पंजाब विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के बाद कांग्रेस विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित

पंजाब में कांग्रेस के एक विधायक विधानसभा के संक्षिप्त मानसून सत्र में हिस्सा लेने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। शुक्रवार को वह कुछ समय के लिए विधानसभा में थे।

Congress MLA tests coronavirus positive after attending Punjab Assembly session- India TV Hindi Image Source : FILE Congress MLA tests coronavirus positive after attending Punjab Assembly session

चंडीगढ़: पंजाब में कांग्रेस के एक विधायक विधानसभा के संक्षिप्त मानसून सत्र में हिस्सा लेने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। शुक्रवार को वह कुछ समय के लिए विधानसभा में थे। सुतराना सीट से विधायक निर्मल सिंह की कोविड-19 जांच रिपोर्ट तीन दिन पहले भी आई थी और उसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी। अब रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई। 

विधानसभा अध्यक्ष राणा के पी सिंह ने बताया, ‘‘निर्मल सिंह ने 25 अगस्त को जांच कराई थी और उसमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। इस जांच रिपोर्ट के आधार पर वे सदन में (एक दिवसीय सत्र में हिस्सा) लेने आए।’’ अध्यक्ष ने बताया, ‘‘लेकिन आज उन्हें बुखार महसूस हुआ।’’ उन्होंने बताया कि इसके बाद विधायक ने जांच कराई और वह संक्रमित पाए गए। 

अध्यक्ष ने कहा कि वह करीब 15 मिनट तक सदन में रहे। उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है ताकि जांच की जा सके। अध्यक्ष ने मौजूदा विधानसभा के 12वें सत्र में हिस्सा लेने के लिए मंत्री, विधायकों, अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य किया था। महामारी की वजह से एक दिवसीय सत्र में कड़े नियम लागू किए गए थे और सदन में प्रत्येक बेंच पर सिर्फ एक ही सदस्य को बैठने की अनुमति दी गई थी ताकि सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया जा सके।

Latest India News