नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस शुरू से ही भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी को बचाने की कोशिश कर रही है। प्रसाद ने कहा कि अत्यधिक संदिग्ध परिस्थितियां बताती हैं कि कांग्रेस नीरव मोदी को बचाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है।
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अब जबकि नीरव मोदी को ब्रिटेन में गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ प्रत्यर्पण की कार्रवाई चल रही है तो ऐसे में कांग्रेस के सदस्य, जो खुद एक पूर्व न्यायाधीश हैं जिनका नाम अभय थिपसे है, ब्रिटेन में न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए काम कर रहे हैं। हमारी जांच एजेंसी प्रभावी तरीके से इसका जवाब देगी।
उल्लेखनीय है कि अभय थिपसे ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट में नीरव मोदी की ओर से केस लड़ रहे हैं।
Latest India News