नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पप्पू कहनेवाले मेरठ कांग्रेस अध्यक्ष विनय प्रधान को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि विनय प्रधान ने पार्टी से गुहार लगाई है कि उन्होंने जिस बातचीत के संदर्भ में पप्पू का इस्तेमाल किया उसे सही तरीके से समझा नहीं गया लिहाजा उन्हें सफाई का मौका दिया जाए। अब आज शाम यूपी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर से मिलकर वे इस मामले में अपनी सफाई पेश करने वाले हैं।
विनय प्रधान ने व्हाट्स एप ग्रुप में बातचीत के क्रम में राहुल गांधी की जगह पप्पू शब्द का इस्तेमाल किया था। इस बात का खुलासा होते ही पार्टी ने इसे गंभीरता से लेते हुए मेरठ कांग्रेस अध्यक्ष विनय प्रधान को पार्टी से सस्पेंड कर दिया। विनय प्रधान का कहना है कि किसी से बातचीत के क्रम में वे राहुल गांधी का बचाव कर रहे थे इसी क्रम में पप्पू शब्द का जिक्र सामने आया। विनय प्रधान का कहना है कि यह कट-पेस्ट का मामला है।
Latest India News