नई दिल्ली: कांग्रेस के कद्दावर नेता अहमद पटेल ने पार्टी के एक कर्मचारी के यहां आयकर विभाग की छापेमारी पर पक्ष रखा और BJP पर आरोप लगाए। उन्होंने IT विभाग की कार्रवाई को ''विरोधियों को चुनाव लड़ने से रोकने की BJP की साजिश'' करार दिया। अहमद पटेल ने कहा कि ‘BJP की नीति अपने विरोधियों को निशाना बनाने की है। वही चुनाव जीतने के लिए ये कर रहे हैं। वे एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं।’
अहमद पटेल ने ये भी कहा कि 'कांग्रेस के व्यक्ति के घर से नोट मिले हैं। लेकिन, असली चोर कौन है? वो अगर सरकार में नहीं हों या कुछ दिनों के लिए सरकार अगर हमारे पास आ जाए तो पता चलेगा कि सबसे बड़ा चोर कौन है।' दरअसल, अहमद पटेल पीएम मोदी के उस बयान से नाराज हैं जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस नेताओं के घरों पर छापेमारी के दौरान नोटों से भरे बक्से बरामद हो रहे हैं।
अहमद पटेल ने एस एम मोईन के घर पर हुई छापेमारी के बाद वहां अपनी मौजूदगी के बात कबूली और कहा कि ' 'मैं उनसे (एस एम मोईन, जिनके घर छापेमारी हुई) मिला था। अगर मेरा स्टॉफ पूरे दिन ऑफिस नहीं आता है तो निश्चित तौर पर मुझे चिंता होगी। मैं अपने कर्मचारियों के साथ गया था। अगर कोई यह समझता है कि हमारा कोई साथी दिक्कत में है तो उसके यहां नहीं जाना है तो मैं कहना चाहता हूँ कि हम बार-बार जाएंगे।’
(इनपुट- ANI)
Latest India News