बेंगलुरू: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने में अब कुछ घंटों का समय बचा है। जहां एक तरफ देश की अलग-अलग चुनावी सर्वेक्षण कराने वाली एजेंसियों ने चुनाव के नतीजों को लेकर मिले-जुले नतीजों का अनुमान लगाया है तो वहीं नेता भी चुनाव में सीटों को लेकर अपना अनुमान बताने से पीछे नहीं हैं। बीजेपी और कांग्रेस के नेता नतीजों से पहले अपनी अपनी पार्टी की जीत का ना सिर्फ दावा ठोक रहे हैं बल्कि संभावित सीटों की संख्या भी बता रहे हैं।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का अनुमान है की बीजेपी राज्य की 222 विधानसभा सीटों में से 130 सीटें जीतने में कामयाब रहेगी। तो वहीं बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा ने 125-130 सीटों पर भगवा पार्टी के विजय का दावा किया है। वहीं कर्नाटक बीजेपी के दूसरे वरिष्ठ नेता सदानंद गौड़ ने 120 सीटों पर जीत का दावा किया है। अगर कांग्रेस की बात करें तो मौजूदा सीएम सिद्धारमैया सीटों पर तो खुल नहीं बोल रहे हैं लेकिन पूर्ण बहुमत की बात जरूर कर रहे हैं। वहीं पार्टी ने जो नतीजों को लेकर आंतरिक सर्वेक्षण कराया है उसमें 127 जीतने का बात समाने आ रही है।
पार्टी के मीडिया सेल के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से 127 सीटों पर कांग्रेस की जीत का दावा किया है। वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में त्रिशंकु विधानसभा या फिर भाजपा की बढ़त की भविष्यवाणी करने वाले एग्जिट पोल को खारिज करते हुए दावा किया कि उनकी पार्टी को वहां साधारण बहुमत मिलेगा। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि बहुमत के जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंचने पर कांग्रेस क्या करेगी ? इस सवाल पर उन्होंने कहा , ‘‘ सिर्फ कल ही ( चुनावी नतीजे आने के बाद ) हम कुछ कह सकते हैं।’’ मंगलवार सुबह से ही रुझान सामने आने शुरू हो जाएंगे ऐसे में कल शाम तक साफ हो जाएगा कि किस नेता का सीटों को लेकर किया गया दावा सही साबित होने वाला है।
Latest India News