नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु को नागरिक उड्डयन मंत्री नियुक्त किया। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री प्रभु को नागरिक उड्डयन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद पी. अशोक जगपति राजू ने नागरिक उड्डयन मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कल ही TDP के अशोक गजपति राजू का इस्तीफा स्वीकार किया था।
राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने एक विज्ञप्ति में बताया, ‘‘प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने निर्देश दिया कि कैबिनेट मंत्री सुरेश प्रभु को उनके मौजूदा मंत्रालय के अतिरिक्त नागर विमानन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया जायेगा।’’ TDP प्रमुख एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू द्वारा अपने मंत्रियों को केन्द्र सरकार से हटाने के फैसले के बाद राजू और TDP के एक अन्य सांसद वाई एस चौधरी ने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने में‘‘ नाकाम’’ रहने के कारण विपक्ष के निरंतर हमलों के चलते नायडू ने यह फैसला किया। हालांकि तेलुगु देशम पार्टी NDA का घटक बनी रहेगी।
Latest India News