सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने न्यायमूर्ति बी. आर. गवई और न्यायमूर्ति सूर्य कांत को पदोन्नत कर शीर्ष अदालत का न्यायाधीश बनाने की सिफारिश केन्द्र सरकार से की है। न्यायमूर्ति गवई फिलहाल बंबई उच्च न्यायालय में न्यायाधीश हैं जबकि न्यायमूर्ति सूर्य कांत हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हैं।
शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपडेट की गई सिफारिश के अनुसार प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय कोलेजियम ने बुधवार को हुई बैठक में अंतत: दो लोगों को शीर्ष अदालत भेजने की सिफारिश की। शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों के 31 पद स्वीकृत हैं। फिलहाल न्यायालय में 27 न्यायाधीश हैं।
जस्टिस गवई की बात करें तो इनका नाम पहले भी विवादों में रह चुका है। जस्टिस गवई का नाम जज लोया केस के बीच विवादों में आया था। जस्टिस गवई ने जज लोया की मौत को नेचुरल डेथ बताया था और उस दौरान वो साथ में थे।
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस और गुवाहाटी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ए एस बोपन्ना का नाम सुप्रीम कोर्ट जज के लिए एक बार फिर भेजा है। केंद्र सरकार ने वरिष्ठता के ग्राउंड पर इन दोनों का नाम वापस कर दिया था लेकिन कोलेजियम ने दुबारा उन दोनों का नाम सुप्रीम कोर्ट के जज के लिए भेजा ।
Latest India News