नई दिल्ली: दिल्ली के कॉलेज छात्रों को अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अथॉरिटी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। दिल्ली में रहने वाले और कॉलेज जाने वाले तमाम युवाओं को अब उनके अपने कॉलेज से ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस मिल सकेगा।
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शनिवार को कहा कि दिल्ली के छात्रों को अब अपने कॉलेज से 'लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस' मिल सकेगा क्योंकि सरकार ने कॉलेजों के प्रधानाचार्यो और निदेशकों को लाइसेंस जारी करने का अधिकार दे दिया है।
गहलोत ने ट्वीट कर कहा,"युवा हैं और दिल्ली में पढ़ाई कर रहे हैं? आप जल्द ही अपने कॉलेज से लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस ले सकते हैं।" लर्नर लाइसेंस की वैधता छह महीने के लिए होगी। इस पहल से दिल्ली के विभिन्न कॉलेजों, पॉलिटेक्निक और आईटीआई के लगभग दो लाख छात्रों को लाभ मिलेगा।
Latest India News