A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केजरीवाल सरकार के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, मुख्यमंत्री ने नहीं लिया कोई विभाग

केजरीवाल सरकार के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, मुख्यमंत्री ने नहीं लिया कोई विभाग

दिल्ली में सरकार बनाने के बाद अरविदं केजरीवाल सरकार में कौनसा विभाग किसके पास रहेगा इस मामले में पोर्टफोलियो आवंटन को अंतिम रूप दे दिया है।

Portfolios of Delhi cabinet finalised- India TV Hindi Portfolios of Delhi cabinet finalised

नई दिल्ली: दिल्ली में सरकार बनाने के बाद अरविदं केजरीवाल सरकार में कौनसा विभाग किसके पास रहेगा इस मामले में पोर्टफोलियो आवंटन को अंतिम रूप दे दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब किसी भी विभाग का कार्यभार नहीं संभालेंगे। सत्येंद्र कुमार जैन के अधीन दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी), गोपाल राय के अधीन पर्यावरण विभाग रहेगा इससे पहले यह कैलाश गहलोत के अधीन था। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग राजेंद्र पाल गौतम के अधीन होगा। इससे पहले यह मनीष सिसोदिया के अधीन था।

 

Latest India News