नई दिल्ली: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर CISF सर्विलांस और इंटेलिजेंस स्टाफ ने टर्मिनल 3 पर एयरपोर्ट के प्रस्थान क्षेत्र में घूम रहे एक यात्री की संदिग्ध गतिविधियों को देखा। जब उसे रोककर पूछताछ की गई जिसमें उसकी पहचान मोहम्मद अर्शी के रूप में हुई जिसकी आयु लगभग 40 वर्ष है, जो एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर 1 ए -915 (एसटीडी 1640 बजे) से दिल्ली से दुबई की यात्रा करने वाला था। सीआईएसएफ को संदेह होने पर यात्री को गहन जांच के लिए ले जाया गया।
यात्री के बैग की एक्स-रे जांच के दौरान CISF कर्मियों को बैग के अंदर कुछ संदिग्ध चीजें देखी। जब बैग को खोलकर उसकी की गई तो लगभग INR 42.35 लाख की भारी मात्रा में विदेशी मुद्राएं (1,97,500-सऊदी रॉयल और 2,000-कुवैती दिनार) उनके बैग के अंदर रखे परफ्यूम के डिब्बे और कपड़े के पाउच में छिपी हुई मिली। पूछताछ करने पर, वह कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। जिसके बाद इस मामले की सूचना सीमा शुल्क अधिकारियों को दी गई और यात्री को उनकी हिरासत में भेज दिया गया।
Latest India News