A
Hindi News भारत राष्ट्रीय चूरू: नवोदय विद्यालय में जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग, 5 बच्चों की तबियत बिगड़ी

चूरू: नवोदय विद्यालय में जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग, 5 बच्चों की तबियत बिगड़ी

रैगिंग जुनियर छात्रों की भूख नींद उड़ाने वाला वह भयावह कृत्य है, जिसके कारण न जाने कितने मेधावी छात्र अपने जीवन का अंत कर लेते हैं, कितने अपनी परिस्थितिवश नैराश्य के गर्त में मनोवैज्ञनिक रोगों का शिकार बन जाते है, तो कुछ का पढाई से मन ही विरत हो जाता

ragging- India TV Hindi ragging

चूरू: रैगिंग जुनियर छात्रों की भूख नींद उड़ाने वाला वह भयावह कृत्य है, जिसके कारण न जाने कितने मेधावी छात्र अपने जीवन का अंत कर लेते हैं, कितने अपनी परिस्थितिवश नैराश्य के गर्त में मनोवैज्ञनिक रोगों का शिकार बन जाते है, तो कुछ का पढाई से मन ही विरत हो जाता है। रैगिंग के मामले अलग-अलग रूप में सामने आते रहे हैं और बड़े शहरों के बाद अब रैगिंग ने अपने पांव छोटे शहरों में भी पसारने शुरू कर दिये हैं।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर तहसील स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में जुनियर छात्रों के साथ रैगिंग और मारपीट का मामला सामने आया है। यहां 12 वीं कक्षा के सात छात्रों ने 7 वीं कक्षा के छात्रों से रातभर रैगिंग करते हुए बेल्ट और डंडों से इतनी बेरहमी से पिटाई कर डाली कि बच्चों की पीठ पर घाव हो गए और आंखों के पास सूजन आ गई।

अगले दिन डरे सहमे बालक कुछ बोलने की स्थिति में भी नहीं थे। 7 वीं कक्षा के इन छात्रों पर सीनियर छात्रा ने चोरी का आरोप लगाकर कमरे में बन्द करके रातभर ना केवल बेदर्दी से पिटाई की बल्कि उनके कपड़े भी उतरवा लिये।

इधर स्कूल प्रशासन जहां दिनभर पूरे मामले को दबाने के प्रयास में लगा रहा वहीं परिजनों के हंगामें के बाद मारपीट करने वाले 7 छात्रों का सस्पेंड कर दिया और सरदारशहर थाने में इस सम्बन्ध में नवोदय स्कूल प्रिंसिपल ने मामला भी दर्ज करवाया है।

दबी जुबान में यह बात भी सामने आ रही है कि सीनियर छात्र, अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए जुनियर छात्रों से रुपयों की उगाही करते हैं। घटनाक्रम की रात को हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्र स्कूल के हॉल में आईपीएल क्रिकेट मैच देख रहे थे और क्रिकेट पर सट्टे को लेकर इस घटनाक्रम को अंजाम दिया गया। पुलिस पूरे मामले को मारपीट का मामला मानते हुए रैगिंग की घटना से इंकार कर रही है और सट्टे की बात को जांच का विषय बता रही है। 

- कुमार मनोज

Latest India News