धुबरी। असम के धुबरी जिले में पांच लोगों को यहां के मंदिर में कथित रूप से कच्चा मांस का टुकड़ा रखने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोसीरानी सरमा ने बताया कि गोलाकगंज थाना क्षेत्र के जिंकाता द्वितीय भाग गांव में शुक्रवार को उस समय तनाव पैदा हो गया जब लोगों को काली मंदिर में मांस का टुकड़ा मिला।
रोसीरानी सरमा ने बताया कि इसके खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया और दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। स्थित को नियंत्रण में लाने के लिए तत्काल पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। सरमा ने बताया कि घटना के आरोपियों की तलाश के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया और शनिवार को मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई। उन्होंने जोर देकर कहा कि इलाके में किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कड़ी निगरानी की जा रही है। मंदिर से कथित रूप से प्राप्त मांस को जांच के लिए राज्य फोरेंसिक प्रयोगशाला भेजा गया है।
Latest India News