नई दिल्ली। भारत में चीन के राजदूत लुओ झाओहुई ने जानकारी दी है कि अगले महीने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होने जा रही है। दोनो नेताओं के बीच यह मुलाकात दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेनटीना में होगी। चीन के राजदूत ने यह जानकारी सोमवार को अफगानिस्तान के राजनयिकों के लिए किए जा रहे पहले इंडो-चाइना ट्रेनिंग कार्यक्रम के दौरान दी।
इतना ही नहीं चीन के राजदूत ने यह जानकारी भी दी कि राष्ट्रपति जिनपिंग और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात के अगले महीने यानि दिसंबर के दौरान चीन के विदेश मंत्री भी भारत यात्रा करेंगे। चीन के विदेश मंत्री की भारत यात्रा का मकसद भारत और चीन के लोगों के बिच परस्पर संबंध बढ़ाना है।
Latest India News