नई दिल्ली। भारत को उकसाने की अपनी हरकतों से चीन बाज नहीं आ रहा है, पिछले हफ्ते चीन का एक हेलीकॉप्टर लद्दाख से सटी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास देखा गया और सावधानी के तौर पर भारतीय वायुसेना ने इलाके में अपने लड़ाकू विमान को पेट्रोलिंग पर लगा दिया। यह घटना पिछले हफ्ते घटी है। पिछले हफ्ते ही सिक्किम से सटी चीन की सीमा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हाथापाई भी हुई थी जिसमें 7 चीनी और 4 भारतीय सैनिक घायल हो गए थे।
इंडिया टीवी को मिली जानकारी के मुताबिक चीन का हेलिकॉप्टर अपनी ही सीमा में था लेकिन वह भारतीय सीमा के बहुत नजदीक पहुंच गया था और एयरफोर्स को जैसे ही इसकी भनक लगी तो 8 मिनट के अंदर भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान भी वहां पहुंच गया। भारतीय विमान को सामने देख चीन का हेलीकॉप्टर वापस चला गया।
चीन के हेलीकॉप्टर पहले भी कई बार जानबूझकर भारतीय एयर स्पेस में घुस चुके हैं। लेकिन भारतीय वायुसेना की तरफ से उनको खदेड़ा भी गया है। इस बार भी भारतीय वायुसेना ने चीन के हेलीकॉप्टर को पीछे हटने पर मजबूर किया है।
Latest India News