A
Hindi News भारत राष्ट्रीय चीनी दीवाने हैं हिंदी और भारतीय योग के

चीनी दीवाने हैं हिंदी और भारतीय योग के

नई दिल्ली: चीन के लोग अपनी भाषा से इतनी मोहब्बत करते है कि अंग्रेजी बोलने वाले वहां पर शायद ही आपको देखने को मिल जाए। लेकिन एक चौकने वाला तथ्य ये भी सामने आया कि

चीनी दीवाने हैं हिंदी...- India TV Hindi चीनी दीवाने हैं हिंदी और भारतीय योग के

नई दिल्ली: चीन के लोग अपनी भाषा से इतनी मोहब्बत करते है कि अंग्रेजी बोलने वाले वहां पर शायद ही आपको देखने को मिल जाए। लेकिन एक चौकने वाला तथ्य ये भी सामने आया कि वहां के लोगों को हिंदी में भी काफी रूची है।

चीन की राजधानी बीजिंग में कुछ ऐसे छात्र है जो हिंदी भाषा सीखते है और हिंदी के लोकप्रिए गीत भी गाते है। यही नहीं, वो भारत को प्यार भी करते है और भारत से दुनिया भर में लोकप्रिय हुआ योग भी सीखते है।

इसी के साथ चीन के कई युवा भारतीय परंपरा को बढ़ावा दे रहे है। इन्हीं में से कई युवा टेंपल ऑफ हैवेन में 15 मई को होने वाले प्रधानमंत्री के सम्मान में योग कार्यक्रम की प्रेक्टिस में जुटे हुए है।

भारतीय योगा का क्रेज लोगों में साफ-साफ देखा जा सकता है। 15 मई को होने वाले कार्यक्रम में वो इसके प्रदर्शन को लेकर काफी उत्साहित भी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर चीन के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री के सम्मान में चीन में कई कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया है।

Latest India News