नई दिल्ली। पुलवाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जहां पूरी दुनिया के देश भारत के साथ खड़े हैं वहीं चीन ने इसपर अपना असली रंग दिखाया है अभी भी पाकिस्तान का साथ दे रहा है। चीन ने एक बार फिर से कहा है कि वह आतंकी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी की सूची में डालने की भारत की मांग का समर्थन नहीं करेगा।
गौरतलब है कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है और इस संगठन का मुखिया आतंकी मसूद अजहर ही है। भारत पहले भी कई बार संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी की लिस्ट में डालने के लिए दबाब डाल चुका है लेकिन हर बार चीन इसमें अड़ंगा अड़ाता है।
Latest India News