A
Hindi News भारत राष्ट्रीय डोकलाम इलाके में हेलीपैड, अन्य सुविधाओं का निर्माण कर रहा है चीन: निर्मला सीतारमण

डोकलाम इलाके में हेलीपैड, अन्य सुविधाओं का निर्माण कर रहा है चीन: निर्मला सीतारमण

भारतीय और चीनी सैनिकों ने डोकलाम में गतिरोध स्थल से दूर फिर से अपनी तैनाती की है...

nirmala sitharaman- India TV Hindi nirmala sitharaman

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि भारतीय और चीनी सैनिकों ने डोकलाम में गतिरोध स्थल से दूर फिर से अपनी तैनाती की है और चीन ने वहां सेना के जवानों के लिए हेलीपैड और संतरी चौकियों का निर्माण किया है।

रक्षा मंत्री ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘2017 में बने रहे गतिरोध के समाप्त होने के बाद दोनों पक्षों के जवानों ने खुद को गतिरोध स्थल में अपनी अपनी स्थितियों से दूर फिर से तैनात किया है। दोनों पक्षों की संख्या कम हो गई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सर्दियों में भी ये सैनिक बने रहें, इसके लिए पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने संतरी चौकियों, खंदकों और हैलीपैड समेत कुछ बुनियादी ढांचों का निर्माण किया है।’’

रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने पिछले सप्ताह कहा था कि चीन के साथ भारत की सीमा पर हालात संवेदनशील है और इसके गहराने की आशंका है।

Latest India News