A
Hindi News भारत राष्ट्रीय एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने के कारण बच्चे की मौत, अस्पताल प्रबंधक निलंबित

एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने के कारण बच्चे की मौत, अस्पताल प्रबंधक निलंबित

जिलाधिकारी नवीन कुमार ने उक्त मामले में शनिवार को कार्रवाई करते हुए सदर अस्पताल के प्रबंधक को निलंबित कर दिया है तथा उस समय ड्यूटी पर तैनात दो चिकित्सकों और 4 नर्सों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है।

Lockdown: एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने के कारण बच्चे की मौत, अस्पताल प्रबंधक निलंबित- India TV Hindi Lockdown: एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने के कारण बच्चे की मौत, अस्पताल प्रबंधक निलंबित

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण तीन वर्षीय एक बच्चे की मौत के मामले में सदर अस्पताल के प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया तथा उस समय ड्यूटी पर तैनात दो चिकित्सकों तथा 4 नर्स के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है।

जिलाधिकारी नवीन कुमार ने उक्त मामले में शनिवार को कार्रवाई करते हुए सदर अस्पताल के प्रबंधक को निलंबित कर दिया है तथा उस समय ड्यूटी पर तैनात दो चिकित्सकों और 4 नर्सों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है।

पडोसी अरवल जिले के कुर्था थाना अंतर्गत साहोपुर गांव निवासी बृजेश कुमार सिंह अपने बीमार बच्चे ऋषु कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए थे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें पटना मेडिकल कालेज अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया और 2 घंटे के इंतजार के बाद भी उन्हें एंबुलेंस नहीं दिया गया जबकि उस समय अस्पताल में तीन एंबुलेंस मौजूद थीं।

एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण बच्चे को समय से अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सक कारण बच्चे की मौत हो गई । जहानाबाद के जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी और सदर अस्पताल उपाधीक्षक को पत्र लिखकर बच्चे का इलाज नहीं किये जाने और तुरंत आवश्यक आकस्मिक चिकित्सीय सुविधा नही कराने पर दण्डात्मक एवं अनुशासनिक कार्रवाई के लिए 24 घण्टे के अन्दर स्पष्टीकरण देने को कहा था । भाषा सं अनवर अमित उमा उमा 1104 2042 जहानाबाद नननन

Latest India News