कोटा. रेलवे देशभर में अलग-अलग जगहों पर फंसे मजदूरों को अपने गृह राज्यों तक पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है। ऐसी ही एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन को मुंबई के वसई से भदोही के लिए जा रही थी, जिसमें सुमन कनौजिया नामक महिला ने एक शिशु को जन्म दिया।
मुंबई में फंसी सुमन ने अपने पति प्रमोद के साथ ट्रेन में सवार हुईं थी, उन्हें उम्मीद थी कि वो जब अपने बच्चे को जन्म देंगी, उस समय वो अपने परिवार के बीच रहेंगी, लेकिन रास्ते में ही उन्हें प्रसव पीड़ा हुई और उन्हें कोटा से करीब 200 किमी पहले ही ट्रेन में प्रसव हो गया। इसकी सूचना कोटा रेलवे स्टेशन को दी गई, जहां पहुंचते ही RPF और मेडिकल टीम ने जच्चा बच्चा को संभाला।
यहां मेडिकल टीम द्वारा जांच के बाद सुमन और उसके बच्चे के लिए विशेष रूप से खाने पीने की व्यवस्था की गई और फिर इसके बाद दोनों ही सुबह 11.30 बजे आगे के लिए रवाना कर दिया गया। चिकित्सकों ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं।
Latest India News