आधी रात को CM अरविंद केजरीवाल के घर से बाहर जाते दिखे मुख्य सचिव, देखिए CCTV फुटेज
मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पैदल ही सीएम अरविंद केजरीवाल के घर से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के नाम मंगलवार को एक और नया विवाद जुड़ गया। राज्य के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया है कि सोमवार देर रात को सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर उनके साथ मारपीट की गई है। अब इस मामले में अरविंद केजरीवाल के घर की सीसीटीवी फुटेज सामने आ गईं हैं। इन फुटेज में मुख्य सचिव देर रात अरविंद केजरीवाल के घर से बाहर हाथ में फाइल पकड़े घर से बाहर आते दिख रहे हैं। अजीब बात ये ही कि अंशु प्रकाश पैदल ही सीएम के घर से बाहर निकलते हैं और बाहर आने के बाद अपनी कार में बैठते हैं। इस दौरान एक आदमी उनके पास आकर उनसे बात करने की भी कोशिश करता है।
क्या है पूरा मामला
दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर सोमवार देर रात को उनकी मौजूदगी में आप विधायकों ने उनके साथ मारपीट की है। मंगलवार को इस खबर के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी ने ऐसे किसी भी आरोपों का खंडन किया तो वहीं आईएस एसोसिएशन ने इस मसले पर काफी नाराज है। एसोसिएशन इस मसले पर एलजी अनिल बैजल से भी मिली साथ ही हड़ताल की भी घोषणा कर दी। इसके अलावा कांग्रेस और बीजेपी ने इस मामले पर आम आदमी पार्टी को जमकर घेरा। वहीं आम आदमी पार्टी इस समय बचाव की मुद्रा में नजर आ रही है। मारपीट के मुख्य आरोपी अमानतुल्लाह खान ने मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा और इस मारपीट के आरोप को बेबुनियाद बताया।