A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मुख्यमंत्री सम्मेलन: अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बताया Lockdown 4.0 को लेकर क्या है आगे का प्लान

मुख्यमंत्री सम्मेलन: अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बताया Lockdown 4.0 को लेकर क्या है आगे का प्लान

कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। देश के अलग-अलग राज्यों के 15 मुख्यमंत्री लॉकडाउन 4.0 को लेकर इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम 'मुख्यमंत्री सम्मेलन' में अपना आगे का प्लान बताया।

Chief Ministers summit on India TV Live Updates- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Chief Ministers summit on India TV Live Updates

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन को आगमी 31 मई (रविवार) तक के लिए बढ़ा दिया है। सोमवार को लॉकडाउन 4.0 को लेकर कई राज्यों ने गाइडलाइन जारी की। लॉकडाउन 4.0 को लेकर राज्यों की जिम्मेदारी बढ़ गई है। राज्यों को तय करना है कि वो कहां गतिविधियां शुरू करेंगे और कहां प्रतिबंध लगाएंगे? देश के अलग-अलग राज्यों के 15 मुख्यमंत्री लॉकडाउन 4.0 को लेकर इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम 'मुख्यमंत्री सम्मेलन' में अपना आगे का प्लान बताया।

Latest India News

Live updates : Chief Ministers summit on India TV Live Updates

  • 6:32 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    दिल्ली में सभी प्रकार के धार्मिक आयोजनों पर रोक रहेगी: अरविंद केजरीवाल 

  • 6:30 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    लॉकडाउन की वजह से हिंदू भी परेशान हैं मुस्लिम भी, हमें इसमें धर्म नहीं देखना चाहिए: अरविंद केजरीवाल 

  • 6:28 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    Image Source : IndiaTVDelhi

  • 6:25 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    केंद्र सरकार को मजदूरों के पलायन की व्यवस्था सरल करनी चाहिए: अरविंद केजरीवाल 

  • 6:21 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    राघव चड्ढा को बंटवारे वाले बयान नहीं देने चाहिए थे : अरविंद केजरीवाल 

  • 6:19 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    दिल्ली में मौत का आंकड़ा छुपाए जाने की बात मनगढंत है: अरविंद केजरीवाल 

  • 6:18 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    इंटरस्टेट बस के लिए दिल्ली से सटे राज्यों से बात करेंगे: अरविंद केजरीवाल 

  • 6:16 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    दिल्ली में बाहर निकलने के लिए किसी प्रकार के कार्ड की जरूरत नहीं होगी: अरविंद केजरीवाल 

  • 6:16 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    दिल्ली सरकार का फोकस बुजुर्गों की सेहत को लेकर है: अरविंद केजरीवाल 

     

  • 6:15 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    दिल्ली में 80 प्रतिशत मौत बुजुर्गों की हुई हैं, ऐसे लोगों को अतिरिक्त सुरक्षा बरतनी होगी: अरविंद केजरीवाल 

     

  • 6:14 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    Image Source : IndiatvDelhi

  • 6:12 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    करीब 10000 बिस्तरों की व्यवस्था करने जा रही है सरकार: अरविंद केजरीवाल 

     

  • 6:12 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    जरूरत पड़ने पर प्राइवेट अस्पतालों का टेक ओवर करेगी सरकार: अरविंद केजरीवाल 

     

  • 6:11 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    दिल्ली सरकार ने 2000 बिस्तरों के अस्पताल की तैयारी कर ली है अगले कुछ दिनों में 1500 बैड और मिलेंगे: अरविंद केजरीवाल 

     

  • 6:10 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    दिल्ली में लॉकडाउन ने हमें तैयारी का समय दे दिया है: अरविंद केजरीवाल 

     

  • 6:10 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    Image Source : IndiatvDelhi

  • 6:09 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    अभी कोरोना खत्म होता नहीं दिख रहा, लेकिन हमें आगे बढ़ना है: अरविंद केजरीवाल 

     

  • 6:09 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    Image Source : IndiatvDelhi

  • 6:08 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    हमेशा के लिए लॉकडाउन नहीं किया जा सकता: अरविंद केजरीवाल 

  • 6:08 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    Image Source : IndiaTVDelhi

  • 6:07 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    अब हमें लॉकडाउन को धीरे धीरे खोलने की जरूरत है: अरविंद केजरीवाल 

  • 6:07 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    हमने समय पर अस्पतालों और वेंटिलेटर्स का प्रबंध किया: अरविंद केजरीवाल 

  • 6:06 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन का निर्णय सही समय पर लिया: अरविंद केजरीवाल 

     

  • 3:50 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    गुजरात फिर से आगे बढ़ेगा- विजय रुपाणी

    विजय रुपाणी ने कहा कि कोई नहीं कह सकता कि कोरोना के संक्रमण के साथ क्या होगा। हम जो कदम उठा रहे हैं कि गुजरात फिर से आगे बढ़ेगा जल्दी से जल्दी आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि आज गुजरात में 25 हजार से ज्यादा बेड हैं, लाखों की संख्या में N95 मॉस्क और पर्याप्त मात्रा में PPE किट भी हैं।

  • 3:40 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    विपक्ष उल्टी बातें कर रहा है- विजय रुपाणी

    गुजरात के सीएम ने कहा कि ऐसे समय में राजनीति नहीं करनी चाहिए। केंद्र सरकार के पैकेज से भारत आर्थिक रूप से मजबूत होने वाला है। विपक्ष गलत बाते कर रहा है।

  • 3:37 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पूरे देश के लिए गुजरात के दरवाजे खुले हैं- विजय रुपाणी

    विजय रुपाणी ने कहा कि पूरे देश के लिए गुजरात के दरवाजे खुले हैं। मुझे भरोसा है कि हम अपनी अर्थव्यवस्था को जल्द ही मजबूत बनाएंगे और जल्द से जल्द हम आफत को अवसर में बदल देंगे।

  • 3:27 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    विजय रुपाणी ने कहा कि गुजरात के लगभग 70 फीसदी मामले अहमदबाद और सूरत से आए हैं। पुराना अहमदाबाद जो लगभग 600 साल पुराना है, वहां density बहुत ज्यादा है, वहां सोशल डिस्टेंसिंग को बनाना कठिन है। यहां तबलीगी जमात के कारण संक्रमण तेजी से फैला।

  • 3:25 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    विजय रुपाणी ने लोगों से की सहयोग की अपील

    विजय रुपाणी ने कहा कि कोविड-19 एक वैश्विक महामारी है। अभी तक तो इसका इलाज नहीं मिल पाया है। मैं अपने नागरिकों से अपील भी करना चाहूंगा कि आपने जिस तरह से हमें सहयोग दिया, आगे भी आप सब हमें सहयोग देते रहें। हमें कुछ निश्चित बातों का भी ध्यान रखना जरूरी है, जैसे हम कहीं भी न थूकें, मास्क पहनें।

  • 3:22 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    विजय रुपाणी ने कहा कि नियम के अनुसार कंटेनमेंट जोन के अंदर आने-जाने की व्यवस्था अभी नहीं है। परिवहन को लेकर पड़ोसी राज्यों से हम बात करेंगे।

  • 3:18 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    गुजरात नए तरीके से कोरोना से लड़ेगा- विजय रुपाणी

    विजय रुपाणी ने कहा कि कोरोना का संक्रमण एक वास्तविकता है और हमें सावधानी के साथ जीना भी हैम। हमने तय किया है कि गुजरात को नए तरीके से, गुजरात को नए रंगरूप के साथ कंटेंनमेंट जोन और नान कंटेंनमेंट जोन के रूप में बांटा जाएगा।

  • 2:22 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    राहत पैकेज से रूरल इकोमॉमी को फायदा मिलेगा- बिप्लब देव

    बिप्लब देव ने कहा कि नार्थ ईस्ट में भीड़ कम होती है। त्रिपुरा से प्रवासी मजदूर लौट रहे हैं। पीएम मोदी के राहत पैकेज से रुरल इकोमॉमी को फायदा मिलेगा। राहत पैकेज से त्रिपुरा के विकास में मदद मिलेगी। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के बावजूद त्रिपुरा लगभग 90  प्रतिशत खुला हुआ है। पढ़ें पूरी खबर

  • 2:13 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पड़ोसी राज्य मिजोरम और असम से बात करके बस सेवा शुरू करेंगे- बिप्लब देव

    त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव ने कहा कि त्रिपुरा में ग्रीन जोन बड़ी संख्या मे हैं। पड़ोसी राज्य मिजोरम और असम से बात करके बस सेवा शुरू करेंगे।

  • 2:09 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    होम क्वारंटीन का बहुत सख्ती से पालन कराया जा रहा- त्रिपुरा CM बिप्लब देव

    इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम 'मुख्यमंत्री सम्मेलन' में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव ने कहा कि लॉकडाउन 4.0 को लेकर केंद्र सरकार द्वारा तय किए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करा रहे हैं। असम और मिजोरम से आने वाले लोगों का खर्चा त्रिपुरा सरकार उठा रही है। राज्य सरकार ने मजदूरों के आने-जाने का खर्च उठाया है। हमारे यहां होम क्वारंटीन का बहुत सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

  • 2:01 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    गोवा में अबतक 9 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया- गोवा CM

    गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा में अबतक 9 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया है। गोवा में अबतक कोरोना के 41 मामले सामने आए हैं। 

  • 2:00 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    गोव में लोगों ने नियमों का सही से पालन किया- गोवा CM

    गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि गोव में लोगों ने नियमों का सही से पालन किया। कोरोना वारियर्स को लेकर हमे लोगों का काफी सपोर्ट मिला। कोरोना से लड़ाई के खिलाफ पूरा राज्य मेरे साथ रहा।

  • 1:57 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    गोवा में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ- प्रमोद सावंत

    गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि 18 मार्च 2020 को कोरोना का पहला मरीज मिला। गोवा में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ। 

  • 1:55 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    गोवा में 5 टेस्ट लैब की व्यवस्था की गई है- प्रमोद सावंत

    गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि करीब 1 महीने कोरोना फ्री रहा है गोवा। गोवा में 5 टेस्ट लैब की व्यवस्था की गई है। कोरोना को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पूरा पालन कराया जा रहा है। उद्धव ठाकरे ने कोरोना को लेकर गोवा मॉडल फॉलो करने की बात कही थी।

  • 1:51 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    लॉकडाउन 4.0 में रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी होगी- गोवा CM

    गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि लॉकडाउन 4.0 में कुछ छूट देंगे। लॉकडाउन 4.0 में रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी होगी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट पहले से शुरू अब और बढ़ाएंगे

  • 1:44 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    देश-विदेश के लोग गोवा आना चाहते हैं- सावंत

    गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि 31 मई के बाद टूरिस्ट का स्वागत करेंगे। देश-विदेश के लोग गोवा आना चाहते हैं। 

  • 1:41 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    गोवा में हर आने वाले की जांच की जा रही- गोवा सीएम प्रमोद सावंत

    इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम 'मुख्यमंत्री सम्मेलन' में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा में हर आने वाले की जांच की जा रही है। गोवा में हर आने वाले का कोरोना टेस्ट कराया जाता है। टेस्ट निगेटिव आने पर ही घर जाने दिया जा रहा है।

  • 1:21 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मनरेगा मजदूरों को 2 महीने का एडवांस दिया जाए- अशोक गहलोत

    राजस्थान के मुख्यमंत्री असोक गहलोत ने कहा कि मनरेगा मजदूरों को 2 महीने का एडवांस दिया जाए। मनरेगा के लिए 40 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त पैकेज देना अच्छी बात है। पढ़ें पूरी खबर

  • 1:15 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश के गुमराह कर रहीं- अशोक गहलोत

    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश के गुमराह कर रही हैं। राज्य सरकारों के खजाने खाली हो गए हैं। 

  • 1:05 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    लॉकडाउन 4.0 में कर्फ्यू में छूट देंगे- राजस्थान सीएम

    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि लॉकडाउन 4.0 में कर्फ्यूमें छूट देंगे। ग्रीन, रेड और ऑरेंज जोन के हिसाब से नियम बनाएंगे। 

  • 1:03 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    श्रमिक स्पेशल बस चलाएंगे- राजस्थान सीएम अशोक गहलोत

    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन के चौथे चरण को लेकर कहा कि मजदूरों के लिए तमाम व्यवस्था कर रहे हैं। मजदूर पैदल न चलें इसके लिए श्रमिक स्पेशल बस चलाएंगे। 

  • 12:56 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    'मुख्यमंत्री सम्मेलन'- राजस्थान के CM बताएंगे क्या है आगे का प्लान

    इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम 'मुख्यमंत्री सम्मेलन' में राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जानिए लॉकडाउन के चौथे चरण को लेकर राज्य में आगे का प्लान क्या है।

  • 12:49 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    एडवाइजरी परेशान करने के लिए नहीं बल्कि सहयोग के लिए होती है- MP सीएम

    मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन पर घटिया राजनीति न करे कांग्रेस। मजदूरों के साथ बैठकर ड्रामा न करें। एडवाइजरी से किसी राज्य को दिक्कत क्या हो सकती है। एडवाइजरी परेशान करने के लिए नहीं बल्कि सहयोग के लिए होती है। सिर्फ एक फोन पर मुख्यमंत्रियों की बात सुनते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

  • 12:39 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    लॉकडाउन 4.0 में कई तरह की छूट देने वाले हैं- शिवराज सिंह चौहान

    मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के आने से राज्य में कोरोना संकट बढ़ा है। मजदूरों के लिए बेहतर व्यवस्था कर रहे हैं। भगवान न करें कोई बुरी स्थिति आए लेकिन अगर कोई बुरी स्थिति आती है तो हम सभी स्थितियों से निपटने के लिए तैयार हैं। लॉकडाउन 4.0 में कई तरह की छूट देने वाले हैं।

  • 12:37 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    रेड और कंटेनमेंट जोन को लेकर आज शाम तक फैसला करेंगे- मध्य प्रदेश सीएम

    मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री ने कहा कि रेड और कंटेनमेंट जोन को लेकर आज शाम तक फैसला करेंगे। मॉल और सिनेमा हॉल फिलहाल अभी नहीं खुलेंगे।  लॉकडाउन 4.0 में कई तरह की छूट देने वाले हैं। हमारी कोशिश है कि मध्य प्रदेश में मजदूर पैदल न चलें।

  • 12:33 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    ग्रीन जोन में सभी आर्थिक गतिविधियां शुरू करेंगे- शिवराज सिंह चौहान

    इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम 'मुख्यमंत्री सम्मेलन' में मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रीन जोन में सभी आर्थिक गतिविधियां शुरू करेंगे। 

  • 12:15 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    'मनरेगा के तहत अतिरिक्त 40 हजार करोड़ रुपए से गरीबों का होगा फायदा'

    पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मनरेगा के तहत अतिरिक्त 40 हजार करोड़ रुपए जो दिए जा रहे हैं उससे गरीबों-श्रमिकों को ही तो फायदा होगा। पीएम मोदी के पैकेज का लाभ सभी आम नागरिकों को मिलेगा। केंद्र सरकार की फंडिंग का लाभ तो राज्य ही उठाते हैं।

  • 12:10 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    गाइडलाइन का सख्ती से पालन करा रहे- त्रिवेंद्र सिंह रावत

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करा रहे हैं। 

  • 12:04 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    प्रवासी मजदूरों से क्वारंटीन का नियन का पालन करा रहे- उत्तराखंड सीएम

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम 'मुख्यमंत्री सम्मेलन' में कहा कि प्रवासी मजदूरों से क्वारंटीन का नियन का पालन करा रहे हैं। कोरोना को लेकर हम काफी सतर्कता बरत रहे हैं।

  • 11:57 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उद्योगों को संचालित करने के लिए भारत सरकार हमारी मदद करे- छत्तीसगढ़ CM

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 23 लाख श्रमिकों के खाते में पैसा जा रहा है। उद्योगों को संचालित करने के लिए भारत सरकार हमारी मदद करे। 

  • 11:54 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    भूपेश बघेल ने पीएम के 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज पर उठाए सवाल

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधामंत्री के 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज को लेकर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आज मजदूरों के पास खाने के लिए पैसे नहीं हैं। कोरोना का कम्यूनिटी स्प्रेड अब भी हो रहा है। दूसरे राज्य हमारी ट्रेनों को देरी से मंजूरी दे रहै हैं। पढ़ें पूरी खबर

  • 11:39 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    छत्तीसगढ़ में अभी कोई बस सेवा शुरू नहीं होगी- सीएम बघेल

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लॉकडाउन 4.0 को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अपने हिसाब से नियम बनाएगी। छत्तीसगढ़ में अभी कोई बस सेवा शुरू नहीं होगी।

  • 11:33 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    अगले 3 महीने तक राज्य में धारा 144 लागू रहेगी- छत्तीसगढ़ सीएम

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम 'मुख्यमंत्री सम्मेलन' में कहा कि अगले 3 महीने तक राज्य में धारा 144 लागू रहेगी।

  • 11:26 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मानेसर में सारी फैक्टरी खोल रहे हैं- खट्टर

    हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मानेसर में सारी फैक्टरी खोल रहे हैं। गुड़गांव में भी दफ्तर खुलेंगे। इंटर स्टेट मूवमेंट चालू होगी इसके साथ ही बसें भी चलेंगी। फैक्टरी या दफ्तर में 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ ही काम करने की कोई पाबंदी नहीं रहेगी। गांव में भी कोई पाबंदी नहीं होगी। मजदूरों के लिए हरियाणा में उचित व्यवस्था की गई है।

  • 10:56 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कोरोना को लेकर राजनीति न की जाए- हरियाणा CM

    हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमने कोरोना संकट को लेकर राज्य को लेकर नहीं सोचा बल्कि हमने इसे देश को लेकर सोचा और कई बड़े अहम कदम उठाए। कोरोना को लेकर हम कोई राजनीति नहीं कर रहे। 

  • 10:54 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    गांव के लोग कोरोना को लेकर काफी ज्यादा सतर्क- CM खट्टर

    हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि खेती किसानी करने वाले लोग काफी सतर्क हैं। गांव के लोग शहर के लोग ज्यादा अलर्ट हैं। खट्टर ने कहा कि गांव के लोग कोरोना को लेकर काफी ज्यादा सतर्क हैं।

  • 10:48 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    सोशल डिस्सटेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा- खट्टर

    हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि 100 फीसदी इंडस्ट्री चालू करने की तैयारी है। हरिणाया में 40 हजार औद्योगिक इकाइयां खोली जाएंगी। सोशल डिस्सटेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

  • 10:46 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कनेंटमेंट जोन को हम कोई छूट नहीं देंगे- सीएम खट्टर

    इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम मुख्यमंत्री सम्मेलन में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमारे यहां स्थिति काफी हद तक सामान्य है। हमारे 4 जिले दिल्ली की सीमा को छूते हैं। दिल्ली से सटी सीमाओं पर और सख्ती करेंगे। हम पर्याप्त सुरक्षा अपना रहे हैं। कनेंटमेंट जोन को हम कोई छूट नहीं देंगे। कोरोना कैरियर्स को हरियाणा में नहीं आने देंगे। 

  • 10:38 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मानवता के हित में हम आगे भी सख्त कदम उठाएंगे- योगी

    इंडिया टीवी के मुख्यमंत्री सम्मेलन कार्यक्रम में यूपी सीएम @myogiadityanath ने कहा कि मैं सार्वजनिक जीवन में आरोप-प्रत्यारोप सहने के लिए तैयार हूं। तब्लीगी जमात ने जो गलती कि वो अक्षम्य अपराध है। मरकज में शामिल लोगों ने जानते हुए भी अपना संक्रमण छुपाया। मानवता के हित में हम आगे भी सख्त कदम उठाएंगे।

  • 10:31 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    यूपी सरकार हर तरह से कोरोना संकट को हराएगी- योगी आदित्यनाथ

    योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में एन-95 मास्क बनाए जा रहे हैं। 10 रुपए में 3 लेयर का मास्क बना रहे हैं। कोरोना संकट में हम राजनीति नहीं सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं। हेल्थ सेक्टर के लिए यूपी सरकार तेजी से काम कर रही है। मुझे पूरी उम्मीद है कि हम कोरोना को अवश्य हरा के रहेंगे।

  • 10:27 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    प्रधानमंत्री के आर्थिक पैकेज का आभारी हूं- उत्तर प्रदेश CM

    इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम #CMsOnIndiaTV कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री के आर्थिक पैकेज का आभारी हूं। उत्तर प्रदेश के 18 करोड़ लोगों को खादान्न मिल चुका है। केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में यूपी सरकार लगातार गरीबों और मजदूरों की मदद कर रही है। 

  • 10:15 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    प्रवासी मजदूरों को लेकर हमने 10 हजार से ज्यादा बसें चलवाईं- यूपी CM

    प्रवासी मजदूरों के पलायन को लेकर हमने 10 हजार बसों के माध्यम से लाखों प्रवासी कामगारो/मजदूरों को उनके घर तक पहुंचा रहे हैं। हमने सबसे ज्यादा श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलवाईं ताकि हमारे देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे श्रमिक अपने घर पहुंच पाएं।   

  • 10:12 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ना सबसे अहम- योगी आदित्यनाथ

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि थोड़ी भी ढील देने पर स्थिति बहुत भयावह हो सकती है। कोरोना संक्रमण और न फैले इसे लेकर हम इसकी चैन को तोड़ने के लिए पूरे प्रयास कर रहे हैं।  

  • 10:10 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर आए- योगी आदित्यनाथ

    योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर आए हैं। लॉकडाउन के चौथे चरण को लेकर कोरोना संक्रमण वाले स्थानों को ध्यान में रखते हुए रणनीति बना ली गई है। नोएडा, गाजियाबाद में 10 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूर हैं।

  • 10:05 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    UP के कई रेड जोन ग्रीन और ऑरेंज की श्रेणी में आ चुके हैं- योगी आदित्यनाथ

    मुख्यमंत्री सम्मेलन कार्यक्रम में योगी आदित्याथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कई रेड जोन ग्रीन और ऑरेंज की श्रेणी में आ चुके हैं।

  • 10:02 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    आज शाम को आएगी यूपी की नई गाइडलाइन

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चौथे चरण का लॉकडाउन बहुत महत्वपूर्ण है। आज शाम को हम नई चुनौतियों को ध्यान में रखकर नई गाइडलाइन जारी करेंगे।

  • 10:01 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    लॉकडाउन 4.0: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दे रहे हैं जानकारी

    इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम 'मुख्यमंत्री सम्मलेन' में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ लॉकडाउन को लेकर जारी होने वाली गाइडलाइन के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

  • 9:43 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    जानिए लॉकडाउन 4.0 में क्या रहेगा बंद और क्या खुलेगा

    गृह मंत्रालय के अनुसार लॉकडाउन 4 में भी पहले की तरह ही सिनेमा हॉल, मॉल, शॉपिंग कांप्लेक्स बंद रहेंगे। स्टेडियम और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स खुल सकते हैं, पर दर्शक नहीं होंगे। सभी तरह के धार्मिक व अन्य आयोजनों पर 31 मई तक रोक रहेगी। सभी मंदिर, मस्जिद, चर्च एवं गुरुद्वारा 31 मई तक बंद रहेंगे, पूजा-अर्चना पहले की तरह ही होती रहेगी।अंतरराज्यीय बस सेवा राज्यों की समझ से शुरू हो सकती है। राज्य के अंदर बस सेवा का फैसला राज्य सरकार करेगी। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान समेत मेट्रो ट्रेन सेवा भी 31 मई तक बंद रहेगी। स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान यानी सभी प्रकार के शिक्षण संस्थान 31 मई तक बंद रहेंगे। होटल-रेस्टोरेंट भी बंद रहेंगे, लेकिन होम डिलीवरी की इजाजत है। प्राइवेट गाड़ियों का इस्तेमाल कर सकेंगे लेकिन राज्य सरकार की सहमति से। शादी-विवाह में परमीशन लेकर 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। किसी का निधन होने पर शव यात्रा में 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे। बाजार एवं कौन सी दुकानें खुलेंगी, राज्य सरकार निर्णय लेगी। सैलून (नाई की दुकान) एवं हलवाई की दुकान खुलने का निर्णय भी राज्य सरकारें ही लेंगी।

  • 8:21 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    Lockdown 4.0: राज्यों को मिला जोन तय करने का अधिकार

    कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन को आगामी 31 मई (रविवार) तक बढ़ा दिया है। लॉकडाउन 4.0 में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकि इलाके सभी तरह की आर्थिक गतिविधियों की इजाजत दे दी गई है। मॉल, सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट, होटल, मेट्रो, रेल और हवाई सेवाओं पर प्रतिबंध पहले की तरह जारी रहेगा। इस बार रेड, आरेंज और ग्रीन जोन की परिभाषा तो वही रहेगी, लेकिन इसके तहत आने वाले इलाके को तय करने की जिम्मेदारी राज्यों पर सौंप दी गई है। केंद्र ने राज्यों को जो चिट्ठी लिखी है उसमें जोन बंटवारे के बारे में साफ साफ लिखा गया है। रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन तय करने का अधिकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को होगा, जबकि कंटेनमेंट जोन और बफर जोन का फैसला जिला प्रशासन करेगा।