नई दिल्ली: गिरफ्तार होने के बाद पहली बार छोटा राजन का वीडियो सामने आया है। वीडियो में छोटा राजन हथकड़ियों में इंडोनेशिया के सुरक्षा अधिकारियों से घिरा नजर आ रहा है। 15 साल में पहली बार छोटा राजन को वीडियो में देखा गया है। जानकारी के मुताबिक, इंडोनेशिया की पुलिस छोटा राजन से पूछताछ नहीं करेगी।
भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों में से एक छोटा राजन को इंटरपोल द्वारा जारी रेड कार्नर नोटिस पर इंडोनेशिया के बाली में गिरफ्तार किया गया था। राजन ऑस्ट्रेलिया से बाली पहुंचा था।
छोटा राजन को भारत लाने की कार्यवाही शुरू:
CBI ने छोटा राजन को भारत लाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। CBI ने मुंबई पुलिस से एक डोज़ियर की मांग की है जिसे ले कर CBI की टीम इंडोनेशिया जाएगी।
छोटा शकील का दावा:
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खास आदमी छोटा शकील ने दावा किया है कि सोमवार को बाली में हुई छोटा राजन की गिरफ्तारी उसी की वजह से हुई है और वह उसे मारकर ही दम लेगा।
Latest India News