A
Hindi News भारत राष्ट्रीय छत्तीसगढ़: ट्रेन यातायात बाधित करने के लिए नक्सलियों ने हटाई पटरी, 6 डिब्बे पटरी से उतारे

छत्तीसगढ़: ट्रेन यातायात बाधित करने के लिए नक्सलियों ने हटाई पटरी, 6 डिब्बे पटरी से उतारे

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में किरंदुल-विशाखापत्तनम रेलखंड पर नक्सलियों ने अपने आहूत बंद से एक दिन पहले आज शाम ट्रेन यातायात बाधित करने के लिए पटरी हटा दी जिससे एक मालगाड़ी के छह डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गया।

chattisgarh- India TV Hindi chattisgarh

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में किरंदुल-विशाखापत्तनम रेलखंड पर नक्सलियों ने अपने आहूत बंद से एक दिन पहले शाम ट्रेन यातायात बाधित करने के लिए पटरी हटा दी जिससे एक मालगाड़ी के छह डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि माओवादियों ने भांसी और बचेली के बीच पटरी उखाड़ दी जिससे एक मालगाड़ी के छह डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गया। (नई मुसीबत में केजरी के खास मंत्री सत्येंद्र जैन, CBI को लॉकर से मिले बेनामी संपत्ति के कागजात )

अधिकारी ने बताया कि ट्रेन में लौह अयस्क लदा था और यह ट्रेन किरंदुल से विशाखापत्तनम जा रही थी। उन्होंने बताया कि घटना शाम करीब सात बजे बचेली पुलिस थानाक्षेत्र में स्थित जंगल में हुई। उन्होंने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ, स्थानीय पुलिस के जवानों सहित रेलवे अधिकारियों की एक टीम सेवाएं बहाल करने के लिए मौके पर भेजी गई है। अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ कल क्षेत्र में बंद का आह्वान किया है।

Latest India News