A
Hindi News भारत राष्ट्रीय छत्तीसगढ़ में मॉनसून सक्रिय, कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना

छत्तीसगढ़ में मॉनसून सक्रिय, कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना

छत्तीसगढ़ में मॉनसून सक्रिय हो गया है और राज्य के कई जिलों में अगले दो दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

Chhattisgarh: Monsoon active, heavy rain likely in many districts- India TV Hindi Image Source : AP Chhattisgarh: Monsoon active, heavy rain likely in many districts

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मॉनसून सक्रिय हो गया है और राज्य के कई जिलों में अगले दो दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। रायपुर मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मॉनसून आमतौर पर अंबिकापुर (उत्तरी छत्तीसगढ़) में जून के तीसरे सप्ताह पहुंचता है, लेकिन इस बार यहां एक सप्ताह पहले पहुंच गया। 

उन्होंने बताया कि राज्य की राजधानी रायपुर और कई अन्य इलाकों में पिछले दो दिनों में अच्छी बारिश हुई है। उन्होंने बताया कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून राज्य के कोरिया और बिलासपुर जैसे कुछ जिलों को छोड़ कर लगभग सभी हिस्से में सक्रिय हो गया है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने रायपुर में एक राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। सभी जिलाधिकारियों को बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिये आवश्यक इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है।

Latest India News