रायपुर: पुलावामा आतंकी हमले में जवानों की शहादत के बाद से देश के लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ जबर्दस्त गुस्सा है। इस हमले के बाद पूरे भारत में न सिर्फ शहीदों की याद में जुलूस निकाले जा रहे हैं, बल्कि पाकिस्तान के प्रति लोग अपने गुस्से का इजहार भी कर रहे हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ के एक दुकानदार ने पाकिस्तान के प्रति अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए एक अलग ही तरीका निकाला है। जी हां, यह दुकानदार ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ का नारा लगाने वाले ग्राहकों को 10 रुपये की विशेष छूट दे रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक फूड स्टाल चलाने वाले अंजल सिंह अपने फूड स्टॉल 'झटका चिकन तन्दुर' पर आने वाले हर ग्राहक को विशेष छूट दे रहे हैं। जो भी ग्राहक उनके स्टॉल पर जाकर 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' का नारा बुलंद करता है, उसे चिकन के लेग पीस पर 10 रुपये की विशेष छूट दी जाती है। इस बारे में बात करते हुए स्टॉल के मालिक अंजल सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान ने मानवता को न कभी तरजीह दी है और न कभी देगा। इसलिए हरेक को दिल से पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाना चाहिए।'
आपको बता दें कि मुंबई से सटे पालघर में ‘लकी तवा’ नाम के रेस्टोरेंट ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ का नारा लगाने वालों को खाने पर 10 प्रतिशत छूट देने का वादा किया है। वहीं, पुणे में भी एक झंडा विक्रेता गिरीश मुरूदकर झंडेवाले ने 100 से अधिक पाकिस्तानी झंडे बेचे और इसके साथ लोगों को मुफ्त लाइटर भी दिए, ताकि लोग पाकिस्तान के झंडे को आग लगा सकें।
Latest India News