A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ट्रेन में टॉयलेट करने गई थी महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा...

ट्रेन में टॉयलेट करने गई थी महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा...

एक एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालय में एक महिला का पांव फंस गया और पाश्चात्य शैली में बने कमोड को काट कर हटाने के बाद उसे बचा लिया गया।

<p>Representational pic</p>- India TV Hindi Representational pic

चेन्नई: एक एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालय में एक महिला का पांव फंस गया और पाश्चात्य शैली में बने कमोड को काट कर हटाने के बाद उसे बचा लिया गया। महिला का पांव करीब डेढ़ घंटे तक कमोड में फंसा रहा। महिला ट्रेन की यात्री नहीं थी।

इस घटना के कारण हैदराबाद जा रही चारमीनार एक्सप्रेस की रवानगी में मंगलवार को करीब 20 मिनट की देरी हुई। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि महिला घूमते-घूमते चेन्नई सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन के इस डिब्बे में पहुंच गई। उन्होंने बताया कि महिला मानसिक रूप से दिव्यांग नजर आ रही है।

उन्होंने बताया कि जब महिला ने शौचालय का इस्तेमाल करना चाहा तो उसका बायां पांव कमोड में फंस गया। अधिकारी ने बताया, ‘‘हम आश्वस्त नहीं हैं कि पांव कैसे फंसा। उसे कमोड के साथ बाहर लाया गया और कमोड को काटने के बाद उसका पांव बाहर निकाला गया।’’

Latest India News