A
Hindi News भारत राष्ट्रीय चेन्नई में अपोलो अस्पताल के बाहर पथराव, जयललिता की हालत बेहद नाजुक

चेन्नई में अपोलो अस्पताल के बाहर पथराव, जयललिता की हालत बेहद नाजुक

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की हालत बेहद नाजुक होने की खबर फैलते ही अपोलो अस्पताल के बाहर मौजूद समर्थक बेकाबू हो गए। अस्पताल के बाहर अफरा-तफरी मच गई।

Breaking- India TV Hindi Breaking

चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की हालत बेहद नाजुक होने की खबर फैलते ही अपोलो अस्पताल के बाहर मौजूद समर्थक बेकाबू हो गए। अस्पताल के बाहर अफरा-तफरी मच गई। जयललिता के समर्थक अस्पताल पर पथराव करने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने काफी मशक्कत से हालात पर काबू पाने की कोशिश की।  

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

रविवार शाम दिल का दौरा पड़ने के बाद जयललिता को अपोलो अस्पताल के आईसीयू में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया। दोपहर में डॉक्टरों की टीम ने बताया कि उन्हें एक्स्ट्रा लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है और उनकी हालत बेहद नाजुक है।

इस बीच पीटीआई की खबर के मुताबिक एआईएडीएमके के मुख्यालय पर झंडे को झुका दिया गया। थोड़ी देर में एआईएडीएमके के विधायकों की बैठक होनेवाली है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Latest India News