चेन्नई: चेन्नई के एक मशहूर चिकित्सक दुबई में कोविड-19 के खिलाफ जंग में कोरोना योद्धा के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। भारतीय उच्चायोग की अपील पर उन्होंने महामारी से मुकाबले में योगदान शुरू किया। लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर जे एस कुमार दुबई की यात्रा पर थे। इस दौरान उन्होंने भारतीय उच्चायोग की अपील पर स्वयंसेवा करने का फैसला किया।
कुमार ने कहा, ''देर रात के दो बजे हैं। हम दुबई में एक जगह पर है...हम करीब 500 रोगियों के साथ पृथक केन्द्र में हैं।'' डॉक्टर कुमार चेन्नई के लाइफलाइन इंस्टिट्यूट ऑफ मिनिमल एक्सेस (एलआईएमए) के चेयरमैन हैं। उनके साथ उनकी पत्नी भी दुबई में अपनी सेवाएं दे रही हैं।
Latest India News