नई दिल्ली। देश के उच्चतम न्यायालय में देश के नाम को लेकर एक जनहित याचिका दाखिल की गई है जिसमें अपील की गई है कि हमारे देश का नाम ‘India’ की जगह सिर्फ ‘भारत’ रखा जाए। इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में आज ही सुनवाई होनी थी और मुख्य न्यायधीश की बेंच में सुनवाई की जानी थी लेकिन आज मंगलवार को मुख्य न्यायधीश की बेंच नहीं बैठ रही है इसलिए सुनवाई बुधवार 3 जून के लिए स्थगित कर दी गई है।
याचिका में कहा गया है कि देश के नाम को असली नाम भारत से पहचाने जाने की जरूरत है खास तौर पर ऐसे समय में जब देश के शहरों के नाम को भी बदलकर भारतीय लोकाचार के तहत रखा जा रहा है। याचिका में कहा गया है कि India नाम गुलामी का प्रतीक है और इसे हटाए जाने की जरूरत है।
Latest India News