A
Hindi News भारत राष्ट्रीय चाणक्य नीति: घर में हों ऐसे लोग तो मौत निश्चित

चाणक्य नीति: घर में हों ऐसे लोग तो मौत निश्चित

नई दिल्ली: आमतौर पर लोग अपने घर को हर लिहाज से खुशहाल बनाने की कोशिश करते हैं। कोई अपने घर में हर चीज वास्तु और दिशा-दोष को देखते हुए रखता और बनवाता है। कोई घर

घर में सांप रहना भी ठीक नहीं-

अगर आप जहां रहते हैं वहां पहले से ही किसी सांप का वास है तो यह भी ठीक नहीं। आमतौर पर पुरानी जगहों पर बनाए जाने वाले मकानों में सांप छिपकर बैठ जाते हैं और बाद में वो अचानक निकलते रहते हैं..अगर आपके घर में भी ऐसा है तो उसे तुरंत छोड़ देना चाहिए, क्योंकि ऐसा होने पर सांप आपके गृहस्वामी को काट सकता है, जिससे उसकी मौत भी हो सकती है।

Latest India News