A
Hindi News भारत राष्ट्रीय चाणक्य नीति: घर में हों ऐसे लोग तो मौत निश्चित

चाणक्य नीति: घर में हों ऐसे लोग तो मौत निश्चित

नई दिल्ली: आमतौर पर लोग अपने घर को हर लिहाज से खुशहाल बनाने की कोशिश करते हैं। कोई अपने घर में हर चीज वास्तु और दिशा-दोष को देखते हुए रखता और बनवाता है। कोई घर

छल करने वाले मित्र को कभी घर में न रखें-

समझदार व्यक्ति अपने मित्र और शत्रु के बीच के बारीक अंतर को भली-भांति समझते हैं। इन सबों के बावजूद आप अगर अपने ऐसे मित्र को घर में पनाह देते हैं जो स्वभाव से छल करने वाला और कपटी है तो यह आपके लिए उचित नहीं होता। क्योंकि जरा सा बेहतर मौका लगने पर वह आपकी मौत में भागीदार भी बन सकता है। अगर आप पैसे वाले हैं तो इसकी संभावना और तेज हो जाती है। इसलिए छल करने वाले मित्र को अपने घर में कभी भी नहीं रखना चाहिए।

अगली स्लाइड में पढ़ें चाणक्य ने और क्या कहा

Latest India News