A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को राफेल सौदे की जानकारी सौंपी, 29 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को राफेल सौदे की जानकारी सौंपी, 29 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

केंद्र सरकार ने राफेल सौदे से जुड़ी जानकारी सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है। सरकार ने फ्रांस के साथ हुई इस डील की जानकारी सीलबंद लिफाफे में शनिवार को कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल को सौंपी।

Centre submits Rafale deal details sans technical aspects to SC, next hearing fixed for Oct 29- India TV Hindi Centre submits Rafale deal details sans technical aspects to SC, next hearing fixed for Oct 29

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने राफेल सौदे से जुड़ी जानकारी सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है। सरकार ने फ्रांस के साथ हुई इस डील की जानकारी सीलबंद लिफाफे में शनिवार को कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल को सौंपी। अब इसपर 29 अक्टूबर को सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने सरकार से इस समझौते की प्रक्रिया की पूरी जानकारी मांगी थी। कोर्ट ने कहा था कि राफेल फाइटर प्लेन की तकनीकी जानकारियों और कीमत के अलावा सौदे की अन्य जानकारियां सरकार को कोर्ट को सौंपनी होंगी

गौरतलब है कि राफेल डील में लड़ाकू विमान की कीमतों को लेकर विपक्ष द्वारा सरकार पर गंभीर आरोप लगाया जा रहा है और इसी के तहत मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। इस मामले से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गत 10 तारीख को केंद्र सरकार से सीलबंद लिफाफे में उस फैसले की प्रक्रिया की जानकारी देने को कहा था, जिसके बाद राफेल जेट की खरीद को लेकर फ्रांस की कंपनी डासो एविएशन से डील हुई।

यह भी देखें

Latest India News