नई दिल्ली। लॉकडाउन के बावजूद लोगों को लगातार घर से बाहर सड़क पर निकलता देख केंद्र सरकार ने राज्यों को सलाह दी है कि जहां जरूरी हो वहां कर्फ्यू लगाया जाए। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों को जहां भी जरूरी हो वहां कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया है।
केंद्र सरकार के शीर्ष अधिकारियों ने कुछ मुख्य मंत्रियों के साथ बैठक की और उन्हें निर्देश दिया कि लोग निरंतर घरों से बाहर निकल रहे हैं तो उन्हें रोकने के लिए जरूरत पड़ने पर कर्फ्यू लगाया जाए।
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों को निर्देश दिया गया है लोगों को घरों में रहने के लिए मजबूर करने के लिए यदि जरूरत पड़े तो कर्फ्यू का सहारा लिया जा सकता है। इससे खतरनाक कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी।
Latest India News