A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नदियों को जोड़ने की तीन परियोजनाओं पर काम शुरू करेगी केंद्र सरकार: गडकरी

नदियों को जोड़ने की तीन परियोजनाओं पर काम शुरू करेगी केंद्र सरकार: गडकरी

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि सरकार का मकसद अगले तीन महीने में नदियों को जोड़ने की तीन परियोजनाओं और दो बांधों के निर्माण का काम शुरू करना है ।

Nitin Gadkari- India TV Hindi Nitin Gadkari

नयी दिल्ली: केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि सरकार का मकसद अगले तीन महीने में नदियों को जोड़ने की तीन परियोजनाओं और दो बांधों के निर्माण का काम शुरू करना है । गडकरी ने कहा कि इन परियोजनाओं पर 40,000 करोड़ रुपए की लागत आएगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी शुरुआत करेंगे। 

आज शाम मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक करने वाले गडकरी ने कहा कि वह उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठकें करेंगे जहां इन परियोजनाओं को लागू करना है । उनके साथ बैठक में विभिन्न मुद्दे सुलझाए जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि नदियों को जोड़ने की परियोजनाएं बाढ़ और सूखे के हालात से निपटने के लिए जरूरी हैं । उन्होंने कहा कि केन-बेतवा, पार-तापी-नर्मदा और दमनगंगा-पिंजाल नदियों को जोड़ने की परियोजना में सरकार नवीनतम प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करेगी । 

Latest India News