जुनागढ़: गुजरात के जूनागढ़ की एक शादी समारोह का एक वीडियो इन दिनो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लोकसंगीत कार्यक्रम के दौरन कई राउंड की फायरिंग होते हुए नजर आ रही है साथ ही लाखों के नोट हवा में उड़ाए जा रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले की छानबीन भी शुरू कर दी है। वीडियो सामने आने के बाद से पुलिस ने इस वीडियो की पड़ताल की शुरू कर दी है। ये वीडियो जूनागढ़ के पास खलिलपुर रोड पर हुए एक शादी समारोह का है।
इस वीडियो का आधार बनाकर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वीडियो में दिख रहे लोगों के खिलाफ लोगों की जान खतरे में डालने और सार्वजनिक जगहों पर हथियार के प्रदर्शन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। ये वीडियो 15-20 दिन पुराना बताया जा रहा है। लोक गायक कीर्ति दान गढवी भजन गा रहे थे और इसी दौरान कुछ लोग मंच पर नोट उड़ा रहे थे और कुछ मंच के नीचे दनादन फायरिंग कर रहे हैं। कीर्ति दान जब तक गाते रहे...हरे और गुलाबी नोट उड़ते रहे।
Latest India News