A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पाकिस्तान ने फिर किया सीज़ फायर का उल्‍लंघन, सांबा-कठुआ सेक्टर में सीमा चौकियों को बनाया निशाना

पाकिस्तान ने फिर किया सीज़ फायर का उल्‍लंघन, सांबा-कठुआ सेक्टर में सीमा चौकियों को बनाया निशाना

पाकिस्तान रेंजर्स ने जम्मू-कश्मीर के सांबा-कठुआ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा चौकियों पर बुधवार को गोलीबारी की।

<p>Pakistan</p>- India TV Hindi Pakistan

जम्मू। पाकिस्तान रेंजर्स ने जम्मू-कश्मीर के सांबा-कठुआ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा चौकियों पर बुधवार को गोलीबारी की। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने हीरानगर और सांबा सेक्टरों में सीमा चौकियों पर सुबह नौ बजे से दोपहर 11 बजे तक छोटे हथियारों से गोलीबारी की। 

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के साथ लगती सीमा की सुरक्षा कर रहे बीएसएफ के बलों ने गोलीबारी का उचित जवाब दिया, जिसके कारण मुठभेड़ शुरू हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। यह लगातार दूसरा दिन है जब पाकिस्तान रेंजर्स ने सांबा-हीरानगर सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा चौकियों पर गोलीबारी की है।

बता दें कि पाकिस्‍तान पिछले कई दिनों से सीमा पर आतंकियों की आसान घुसपैठ लगातार गोलीबारी कर रहा है। गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते में पाकिस्‍तानी सेना ने कई बार रिहायशी इलाकों में मोर्टार दागे हैं। वहीं भारतीय सेना भी इस नापाक हरकत का माकूल जवाब दे रही है। 

Latest India News