A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में मार गिराए तीन सैनिक

पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में मार गिराए तीन सैनिक

अपनी नापाक हरकतों को लेकर पूरी दुनिया में सुर्खियों में रहने वाला पाकिस्तान भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर भी बाज नहीं आया। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पूंछ की कृष्णा घाटी में सीज फायर का उल्लंघन किया।

Indian Army- India TV Hindi Image Source : PTI प्रतिकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली। अपनी नापाक हरकतों को लेकर पूरी दुनिया में सुर्खियों में रहने वाला पाकिस्तान भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर भी बाज नहीं आया। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पूंछ की कृष्णा घाटी में सीजफायर का उल्लंघन किया। हालांकि एलओसी पर तैनात भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को जमकर मुंहतोड़ जवाब दिया।

भारतीय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तान ने एक और हरकत की। पाकिस्तान ने अफवाह फैलाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने तुरंत ही पाकिस्तान के दावों की हवा निकाल दी। दरअसल पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसके द्वारा किए गए सीजफायर में भारत के 5 सैनिक शहीद हो गए हैं, लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इस दावे को पूरी तरह झूठ का पुलिंदा करार दिया।

राजौरी और उरी में मारे गए 3 पाकिस्तानी सैनिक

गुरुवार को पाकिस्तान द्वारा राजौरी और उरी में भी सीजफायर उल्लंघन किया गया, जहां भारतीय सेना की जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तान के तीन सैनिक मारे गए।

Latest India News