एक ओर जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत से शांति को एक और मौका देने की गुजारिश कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकत का सिलसिला जारी है। पाकिस्तानी सेना ने पिछले 24 घंटों में तीन बार सीज़फायर का उल्लंघन किया है। इंडिया टीवी को इस सीज़ फायर का वीडियो भी मिला है। जिसमें पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग की आवाजें और चिंगारियां साफ दिखाई दे रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने रविवार से एलओसी से जुड़ी तीन सीमा चौकियों पर जमकर गोलाबारी की है। पाकिस्तान ने एलओसी से सटे नौशेरा सेक्टर, बट्टल और चाकन दा बाग में जबर्दस्त गोलाबारी की है। भारतीय सेना भी इस गोलाबारी का जबर्दस्त जवाब दिया है।
इससे पहले रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से ‘‘शांति लाने को एक मौका देने’’ की बात कही और उन्हें यकीन दिलाया कि वह अपनी जुबान पर ‘‘कायम’’ रहेंगे और अगर भारत पुलवामा हमले पर पाकिस्तान को ‘‘कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी’’ उपलब्ध कराता है तो इस पर ‘‘तत्काल’’ कार्रवाई की जायेगी।
Latest India News