A
Hindi News भारत राष्ट्रीय संघर्ष विराम उल्लंघन पर BSF सख्त, कहा- पाकिस्तान कहता कुछ और है, करता कुछ और

संघर्ष विराम उल्लंघन पर BSF सख्त, कहा- पाकिस्तान कहता कुछ और है, करता कुछ और

दोनों देशों के सैन्य अभियान महानिदेशकों के बीच लगभग एक हफ्ते पहले ही इस बात पर सहमति बनी थी कि 2003 के संघर्षविराम समझौते को अक्षरश : लागू किया जाएगा , लेकिन पाकिस्तान ने इसके बावजूद संघर्षविराम का उल्लंघन किया।

<p>पाकिस्तानी गोलाबारी...- India TV Hindi Image Source : PTI पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल भारतीय जवान।

जम्मू: सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक राम अवतार ने कहा है कि पाकिस्तानी बलों की ओर से भारतीय चौकियों पर ताजा हमला एक बार फिर साबित करता है कि इस्लामाबाद कहता कुछ और है तथा करता कुछ और है। पाकिस्तान द्वारा रविवार किए गए संघर्षविराम उल्लंघन में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए। बीएसएफ , जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक राम अवतार ने इस संभावना को भी खारिज किया कि यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो सैनिकों की शहादत थर्मल छलावरण पहने दुश्मनों के हमले में हुई। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के दोनों जवान सीमा पार से हुई गोलीबारी में शहीद हुए। अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में शहीद हुए सहायक उपनिरीक्षक सत्यनारायण यादव और कांस्टेबल विजय कुमार पांडेय - दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि जम्मू जिले के अखनूर , कानाचक और खोउर सेक्टरों में पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा आज की गई अकारण और अंधाधुंध गोलीबारी में 13 आम लोग घायल भी हुए हैं। 

दोनों देशों के सैन्य अभियान महानिदेशकों के बीच लगभग एक हफ्ते पहले ही इस बात पर सहमति बनी थी कि 2003 के संघर्षविराम समझौते को अक्षरश : लागू किया जाएगा , लेकिन पाकिस्तान ने इसके बावजूद संघर्षविराम का उल्लंघन किया। राम अवतार ने कहा कि नयी दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच सैन्य अभियान महानिदेशक स्तर की हालिया बैठक के बाद एक बार फिर यह साबित हुआ है कि पड़ोसी देश कहता कुछ और है तथा करता कुछ और है। उन्होंने कहा , ‘‘ यह (पाकिस्तान) कह कुछ और रहा है , लेकिन कर कुछ और रहा है। हालिया घटना ने यह एक बार फिर साबित कर दिया है। ’’ राम अवतार ने कहा कि बीएसएफ पिछले हफ्ते दोनों देशों के सैन्य अभियान महानिदेशकों द्वारा लिए गए फैसले का कड़ाई से पालन कर रहा है। उन्होंने कहा , ‘‘ पाकिस्तान ने रात लगभग सवा बजे अचानक से गोलीबारी शुरू कर दी जिससे हमारे दो सैनिक घायल हो गए जिन्होंने बाद में दम तोड़ दिया। ’’ 

राम अवतार ने कहा कि अग्रिम चौकियों पर यह निशाना लगाकर की गई गोलीबारी थी। यहां बीएसएफ के मुख्यालय में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राम अवतार ने संवाददाताओं से कहा कि जवानों की जान स्नाइपिंग गोलीबारी में नहीं , बल्कि सीमा पार से अचानक की गई गोलीबारी में गई। उन्होंने कहा , ‘‘ हमने मुंहतोड़ जवाब दिया है और आने वाले दिनों में हम जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को हुए नुकसान के बारे में जानेंगे। ’’ राम अवतार ने कहा कि बीएसएफ ने आम लोगों के क्षेत्रों को निशाना नहीं बनाया , बल्कि पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के ठिकानों पर कार्रवाई की। बीएसएफ मुख्यालय में जवानों को श्रद्धांजलि देने के समय राज्य के बिजली मंत्री सुनील शर्मा तथा पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बाली भगत भी मौजूद थे।शर्मा ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि या तो वह अपनी हरकतों से बाज आए या फिर धरती के नक्शे से मिटने के लिए तैयार रहे। बिजली मंत्री ने कहा , ‘‘ इस बार केंद्र सरकार बहुत ही गंभीर है और पाकिस्तान को हमारा संदेश है कि या तो वह अपनी हरकतों से बाज आए या फिर धरती के नक्शे से मिटने के लिए तैयार रहे। ’’

Latest India News