नई दिल्ली: प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। वाड्रा की एक अपील पर सुनवाई करते हुए अदालत ने उन्हें इलाज कराने के लिए यूएसए और नीदरलैंड जाने की अनुमति दे दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोर्ट ने वाड्रा को 6 हफ्ते के लिए देश से बाहर रहकर इलाज कराने की इजाजत दी है। हालांकि इस दौरान वाड्रा लंदन नहीं जा पाएंगे क्योंकि वहां जाने की अर्जी को उन्होंने खुद ही वापस ले लिया था।
आपको बता दें कि कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की जिरह के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। मामले की सुनवाई के दौरान वाड्रा की ओर से पेश वकील केटीएस तुलसी ने सुप्रीम कोर्ट के एक पुराने केस का हवाला देते हुए कहा उन्हें विदेश जाने की अनुमति देने कि गुजारिश की थी। उन्होंने कहा कि वाड्रा को इलाज के लिए मेडिकल ग्राउंड पर जमानत मिलनी चाहिए। रिपोर्टस के मुताबिक, वाड्रा की बड़ी आंत में ट्यूमर है।
तुलसी ने कहा कि वाड्रा हमेशा जांच में सहयोग करते रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘वाड्रा हमेशा जांच में सहयोग करते रहे हैं। यहां तक कि जब वह लंदन में अपनी मां का इलाज करवा रहे थे और 6 सप्ताह से लंदन में थे और जैसे ही उन्हें ईडी की कार्रवाई के बारे में पता चला, वह बिना किसी वॉरंट के भारत वापस आए और ईडी के सामने पेश हुए। ऐसे में ईडी को उनके भाग जाने के बारे में नहीं सोचना चाहिए।’
Latest India News