आय से अधिक संपत्ति के मामले की जाँच कर रही CBI की टीम आज सुबह बेंगलुरु के सदाशिव नगर में मौजूद D K शिवकुमार के घर रेड कर रही है। खबर है कि उनके भाई और MP D K सुरेश सहित कुछ अन्य लोगों के घर पर भी ये रेड्स की जा रही हैं। इस बीच सीबीआई ने कर्नाटक सरकार के तत्कालीन मंत्री और अन्य के खिलाफ बेनामी संपत्ति के अधिग्रहण के आरोपों में मामला दर्ज किया है। बता दें कि इस समय कर्नाटक में 9, दिल्ली में 4, मुंबई में एक सहित 14 स्थानों पर सीबीआई द्वारा की जा रही है।
आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में पिछले तकरीबन 2 साल से D K शिवकुमार ED और इन्कम टैक्स की जाँच का सामना कर रहे हैं, पिछले साल राज्य सरकार ने इस मामले की जाँच CBI को सौंप दी थी जिसके बाद आज ये रेड्स हो रही हैं। अब तक कि रेड में सीबीआई ने 50लाख कैश बरामद किया है, टोटल इतनी रिकवरी हुई है अभी तक सर्च जारी है।
हाल ही में डीके शिवकुमार ने कहा था कि उन्हें ऐसा शक है कि उनका फोन टैप किया जा रहा है। उन्होंने मामले की जांच की मांग की थी। उधर, राज्य के गृह मंत्री वासवराज बोम्मई ने शिवकुमार के दावों को खारिज करते हुए कहा था कि भाजपा की सरकार एक जिम्मेदार सरकार है तथा वह ऐसी हरकते नहीं करेगी।
Latest India News