A
Hindi News भारत राष्ट्रीय CBI ने सत्येंद्र जैन की पत्नी से मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की

CBI ने सत्येंद्र जैन की पत्नी से मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक टीम ने सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की पत्नी से धन शोधन के एक मामले में पूछताछ की।

Satyendra Jain- India TV Hindi Satyendra Jain

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक टीम ने सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की पत्नी से धन शोधन के एक मामले में पूछताछ की। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि टीम ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा। सीबीआई ने जैन के खिलाफ अप्रैल में जांच शुरू की थी। एजेंसी ने जैन के खिलाफ 2015-16 में 4.63 करोड़ रुपये के धन शोधन के संबंध में एकत्रित सबूतों को लेकर अप्रैल में प्राथमिक जांच शुरू की थी।

सीबीआई ने इस मामले में जैन से एक और दो जून को पूछताछ की थी। जैन पर कोलकाता की कुछ कंपनियों के जरिए धन शोधन में संलिप्त होने का आरोप है। उन पर 2010-12 में भी इन कंपनियों और दिल्ली की एक कंपनी के जरिए 11.78 करोड़ रुपये के धन शोधन का आरोप है। आयकर विभाग ने सीबीआई को इस मामले की सूचना दी थी, जिसके बाद CBI ने कथित तौर पर हवाला लेन देन से जुड़ी कंपनियों से कथित संबंध को लेकर सितंबर 2016 में जैन को सम्मन किया था। हालांकि, जैन ने अपने खिलाफ लगे इन सभी आरोपों को खारिज किया है।

 

Latest India News