A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केजरीवाल के मंत्री सत्येन्द्र जैन और उनकी पत्नी के खिलाफ CBI ने आरोपपत्र दायर किया

केजरीवाल के मंत्री सत्येन्द्र जैन और उनकी पत्नी के खिलाफ CBI ने आरोपपत्र दायर किया

CBI की चार्जशीट में सत्येंद्र जैन के अलावा अजीत प्रसाद जैन, वैभव जैन, सुनील कुमार जैन और आयुष जैन के नाम भी शामिल हैं

CBI files chargesheet against Styendra Jain and wife Poonam- India TV Hindi CBI files chargesheet against Styendra Jain and wife Poonam

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र कुमार जैन, उनकी पत्नी और कुछ अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपपत्र दायर किया है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आय से अधिक संपत्ति मामले में पिछले वर्ष 24 अगस्त को CBI द्वारा मामला दर्ज करने के बाद गृह मंत्रालय की तरफ से एजेंसी को जैन पर अभियोग चलाने की अनुमति मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है। 

जैन, उनकी पत्नी पूनम और कुछ अन्य सहयोगियों पर मामला दर्ज किया गया था। मामले में चार कंपनियों -- प्रयास इन्फो सॉल्यूशंस, अकिंचन डेवलपर्स, मंगलयातन प्रोजेक्ट्स और इंडो मेटल इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम भी हैं। चार्जशीट में अजीत प्रसाद जैन, वैभव जैन, सुनील कुमार जैन और आयुष जैन के नाम भी शामिल हैं। 

Latest India News